आवाज़ जनादेश / शिमला / भजपा जिला शिमला व्योपार प्रकोष्ट की बैठक का आयोजन आज जिला के संयोजक अजय सरना की अध्यक्षता में सनातम धर्म मंदिर में किया गया । बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा किया गया वादा जिसमे हिमाचल के व्योपारियों को GST में राहत दिलवाने का बादा जिसमे 10 लाख की सीमा को 20 लाख कर छोटे व्योपारियों बड़ी राहत देने का वादा चुनाव से पहले किया गया था आज मात्र 6 महीने में पूरा कर हिमाचल के व्योपारियों को बड़ी राहत प्रदान की है, साथ ही अन्य 100 वस्तुओं पर भी छूट देने के फैंसले की सराहना बैठक में की गई । पिछड़े क्षेत्रों के लिए नए उद्योग लगाने पर GST में 100% छूट देने पर सरकार की पीठ थपथपाई । शिमला के लोकप्रिय विधायक व प्रदेश के शिक्षा मंत्री का आभार भी बैठक में जताया गया जिनोहने चुनावों के बाद हिमाचल के व्योपारियों को इसका आश्वाशन दिया था। आज सभी व्योपारियों ने केंद्र की NDA व प्रदेश की भाजपा सरकार धन्यवाद किया बैठक में मंडल महामंत्री संजीव सूद (जोनी) पूर्व पार्षद राजेश शरदा , पूर्व पार्षद दीपक शर्मा , मंडल उपाध्यक्ष संजय कालिया, शुशील चौहान रमन विज व हरि मित्तल जी उपस्तित रहे।
हिमाचल के व्योपारियों को बड़ी राहत प्रदान, GST में 100% छूट देने पर सरकार की थपथपाई पीठ ,
Date: