राजनीति से ऊपर उठ कर विकास लिए एक जुट है जाखू के युवा – दीपक सुंदरियाल

Date:

प्रारम्भ युवा मण्डल जाखू शिमला हिमाचल प्रदेश

 

 

आवाज़ जनादेश / 22 जुलाई 2018/ शिमला शहर के जाखू ( वार्ड नंबर 16) में प्रारम्भ युवा मण्डल द्वारा संचालित व्यायामशाला (जीमनेसजियम) का उदघाटन  शिक्षा मंत्री हिमाचल ने किया इस मौके पर  वार्ड -16 जाखू की पार्षद अर्चना धवन की उपस्थित रही  ।

कार्यकर्म मे बोलते हुए  भारद्वाज ने कहा की सकारात्मक सोच यदि हो तो राजनीतिक विचारधारा बंदिशे नही बनती जहां सब का उदेशय एक हो वहाँ विकास आसान हो जाता है , उन्होंने प्रारम्भ युवा मण्डल के युवाओ द्वारा किए जा रहे प्रयासो की सराहना की व उन्हे भविष्य मे हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया । इस अवसर पर सुरेश भारद्वाज ने प्रारम्भ युवा मण्डल द्वारा संचालित व्यायामशाला को तीन लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की ।

जाखू वार्ड की पार्षद अर्चना धवन ने कहा की युवाओ द्वारा की गई पहल काबिले तारीफ है ,व्यायामशाला को बनाने में उनसे जितनी सहायता युवा मण्डल की बन पाई उन्होने की है अभी व्यायामशाला को सम्पूर्ण रूप से चलाने के लिए जितना धन व समान उपलब्ध करने की आवश्यकता होगी वह खुद  विभाग से उसके लिए युवा मण्डल का प्रतिनिधित्व करेंगी व हर संभव सहायता करेंगी , उन्होने  शिक्षा मंत्री का धन्यवाद किया और उन्हे आश्वस्त किया उनके द्वारा की गई सहायता राशि का सही उपयोग कर व्यायामशाला को और बेहतर सुविधाओ से लैस किया जाएगा ।

इस अवसर पर प्रारम्भ युवा मण्डल के प्रतिनिधि दीपक सुंदरियाल मे बताया की प्रारम्भ युवा मण्डल  नेहरू युवा केंद्र से पंजीकृत संस्था है ,संस्था का उदेश्य युवाओ की ऊर्जा को सही दिशा मे ले जाना व नशे व अन्य व्यसनों से दूर करना है , सुंदरियाल ने कहा की राजनीति से ऊपर उठ कर वार्ड मे विकासनात्मक कार्य करने के लिए सभी जाखू के युवा एकजुट हैं व्यायामशाला की स्थापना इस दिशा मे पहला कदम है, यदि सभी अभिभावक अपने बच्चो को व्यायाम के लिए प्रोत्साहित करें तो उनके बच्चो के नशे के चुंगल मे फसनें के 90 प्रतिशत संभावनाएं कम हो जाती है । सुंदरियाल ने कहा की प्रारम्भ युवा मण्डल  पर हमेशा  भारद्वाज का वर्धस्त रहा है और बिना किसी भेद भाव के भारद्वाज युवाओ का सहयोग करते रहें है ।

प्रारम्भ युवा मण्डल  के प्रधान  शारंग ठाकुर , कोशध्यक्ष  अमित गुप्ता , पूर्व सचिव  दुर्गेश शर्मा , सदस्य कमलेश ,  सदस्य पुनीत , मनोज बाली ,सोनू, निखिल , प्रकाश , राजू , मोहित व अन्य युवा ने उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व सभी का धन्यवाद  किया ।

इस कार्यक्रम में बिशेष रूप से  निगम की पार्षद  किमी सूद ,  सत्या कौंडल , आरती चौहान , आनंद कौशल सहित जाखू वार्ड के पूर्व पार्षद मनोज कुठियाला , पूर्व पार्षद (बेनमोर) अनूप वैद , पूर्व पार्षद (राम बाज़ार) शारदा जी , डाक्टर ललित चन्द्रकान्त ,डाक्टर माम राज पुंडीर , दीपक शर्मा ,अतुल गौतम , सुरिन्दर ठाकुर , गोपाल ठाकुर , अंजना ठाकुर , गीतांजली , क्रांति हिमालियन ,गोपाल , विकास , शानू अग्रवाल व अनय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

समोसा विवाद पर क्या बोले मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू? जानें

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...

बस कहां पहुंची, एक क्लिक से मिल जाएगी पूरी जानकारी

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला हिमाचल पथ परिवहन...

आईआईएम सिरमौर में प्रशिक्षण लेंगे हिमाचल के 52 स्कूलों के शिक्षक

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...

बिलासपुर, सुंदरनगर, मंडी और शिमला में छाया कोहरा

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...