चौपाल संवाददाता / चौपाल विधानसभा के अंतर्गत नेरवा में नदी के किनारे भारी गंदगी फैली हुई है न तो प्रशासन द्वारा यंहा सफाई के उचित प्रबंध है न ही यंहा की जानत इतनी जागरूक नजर आरही जिसका एक कारण यंहा दूरदराज से आने वाले यात्री व् मजदूर लोग भी है | गौर रहे की नेरवा से वहने वाली नदी टोंस नदी में जा कर मिलती है |
इससी कड़ी में महाविद्यालय नेरवा के एनएसएस के छात्रों ने भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत महाविद्यालय नेरवा के छात्रों ने कॉलेज परिसर नेरवा से लेकर पुलिस थाना नेरवा तक एक रैली का आयोजन किया जिसमें लोगों को स्वच्छता के बारे में अवगत करवाया तथा कूड़ा करकट को सही जगह पर जलाने व फेकने के बारे में भी संदेश दिया| इसके उपरांत महाविद्यालय के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को गंदगी न फैलाने का संदेश दिया तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ हिमाचल बनाने का भी लोगों को जागरुक किया | इस उपलक्ष पर महाविद्यालय नेरवा के एनएसएस के प्रवक्ता अरुण दफराईक ने भी लोगों को स्वच्छ व सुंदर हिमाचल बनाने का संदेश दिया