आवाज़ जनादेश /शिमला, 21 जुलाई: जिला बैडमिंटन एसोसियेशन द्वारा खिलाड़ियों बेहतरीन सुविधाएं और कोंचिंग प्रदान करने के लिए सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं । यह विचार आज सचिव, युवा, सेवाएं एवं खेल विभाग दिनेश मल्होत्रा ने इंदिरा गांधी खेल परिसर में जिला बैंडमिंटन एसोसियेशन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय जिला स्तरीय बेैंडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने के उपरांत प्रकट किए।
उन्होंने कहा कि शिमला जिला बैंडमिंटन एसोसियेशन जिला में इस खेल के विकास के लिए गत कई वर्षो से प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि वर्तमान विद्यार्थियों में खेलकूद की ओर रूझान बढ़ा है। युवाओं द्वारा खेलों को व्यवसाय के रूप में अपनाया जाने लगा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उभरते हुए खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शिमला जिला के बैडमिंटन खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिनिधित्व करने में सफल होंगें।
शिमला जिला बैंडमिंटन एसोसियेशन के सचिव श्री विजय धौटा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय जिला स्तरीय बेैंडमिंटन प्रतियोगिता में जिला के 160 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में कनिष्ठ आयु वर्ग के छात्र व छात्राएं अंडर-13, अंडर-17, अंडर-19 तथा वरिष्ठ वर्ग के पुरूष व महिलाएं भाग लंेगी।
इस अवसर पर शिमला जिला बैंडमिंटन एसोसियेशन के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर तुर्की, बलवंत झौटा, सलाहकार जे.बी.एस. थापा, बैंडमिंटन कोच सन्नी पापटा तथा जिले के विभिन्न स्कूलों से खिलाड़ी उपस्थित थे।