उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस, 2018 के अवसर पर जिला स्तरीय समारोह ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित किया जाएगा। वह आज यहां समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने बताया कि समारोह में आकर्षक परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने सभी अधिकारियों को आयोजन की तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक शिमला ओमापति जमवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।