आवाज़ जनादेश / मण्डी सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी तथा सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां उपायुक्त कार्यालय के काॅन्फ्रेंस कक्ष में फोरलेन सड़क मार्गों के कार्यों की एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा कि कीर्तपुर से मनाली सड़क सुरक्षा की दृष्टि सेमहत्वपूर्ण हैऔर इसमें फोरलेन का कार्य समयबद्ध अवधि में तथा गुणवत्ताके मानकों के आधार पर होना चाहिए । उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य केदौरान आने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए निर्माण में लगीकम्पनियों राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन व सभी विभागोंमें आपसी समन्वय होना अति-आवष्यक है, ताकि परियोजना से जुड़े सभीपक्षअपनी जिम्मेवारियों का पूरी तरह से निभा सकें।उन्होंने परियोजना निदेषक को यह भी सुनिष्चित करने के लिए कहा कि इसकार्य के निर्माण में लगी हुई कम्पनियों में 80 प्रतिषत रोजगार स्थानीयलोगों को मिलना चाहिए ।उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण केअधिकारियों को निर्देष दिए कि फोरलेन निर्माण के दौरान यातायात बाधित नहो तथा स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को कोई असुविधा न हो इसलिए नौलखा सेडडौर तक बरसात के कारण सड़क में पड़े गड्डों को निर्माण में लगीकम्पनियों के माध्यम से शीघ्र भरना सुनिष्चित करें ताकि इसके कारण होनेवाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकें। उन्होंने निर्देष दिए कि बरसात मेंभूस्खलन के कारण यातायात बाधित होने पर उसकों अतिषीघ्र ठीक करने कीव्यवस्था करें।
फोरलेन निर्माण कम्पनियों में मिले 80 प्रतिषत स्थानीय लागों को रोजगार — महेन्द्र सिंह ठाकुर
Date: