अंतरराष्ट्रीय पत्रिका में ‘एपिडेमियोलॉजी ऑफ बर्थ बिफोर हॉस्पिटल एराइवल इन हिमाचल प्रदेश’ पर शोध पेपर प्रकाशित
हिमाचल प्रदेश के लिए यह गौरव की बात है कि अमेरिका की एक अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘सरयाहवा’ में ‘एपिडेमियोलॉजी ऑफ बर्थ बिफोर हॉस्पिटल एराइवल इन हिमाचल प्रदेश’ विषय पर शोध पेपर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज्य में गत सात वर्षों से संचालित की जा रही 108-आपात प्रबंधन सेवा के अनुभव को आधार बनाकर इसका विस्तृत उल्लेख किया गया है।
हि.प्र. जीवीके ईएमआरआई के राज्य प्रमुख मेहुल सुकुमारन ने इस उपलब्धि के लिए राज्य में संचालित की जा रही 108-राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा की पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने आपात की स्थिति में और बेहतर करने के लिए कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पीड़ा में मानवता की सेवा करने का जो अवसर आप लोगों को मिला है, वह अदभुत है।
मेहुल ने राज्य में आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने के लिय सकारात्मक सहयोग प्रदान करने के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद किया है। उन्होंने राज्य सरकार को आश्वासन दिया है कि किसी भी चिकित्सा आपात के दौरान उनकी टीम सदैव राज्य के लोगों तथा सरकार के साथ है।
उधर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने जीवीके ईएमआरआई तथा 108-एम्बुलेंस की पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और भविष्य में और बेहतर सेवाएं लोगों को प्रदान करने की अपेक्षा की है।