पेंशनभोगी शीघ्र जमा करवाएं जीवन प्रमाण पत्र : आर.वी गिरी

Date:

धर्मशाला, 17 जुलाई: जिला कोषाधिकारी कांगड़ा आर.वी गिरी ने पैंशनधारकों से शीघ्र जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि पैंशनभोगी जीवन प्रमाण पत्र विभाग की वैबसाईटwww.himkosh.hp.nic.in   से डाउनलोड कर सकते हैं तथा इसे भरकर  किसी भी राजपत्रित अधिकारी से हस्ताक्षर करवा कर किसी भी कोष कार्यालयों में जमा करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त दूसरी प्रणाली का प्रयोग करते हुए पेंशनभोगी राष्ट्रीय सूचना केन्द्र, कोष कार्यालय या सामान्य सेवा केन्द्र जहां बायोमीट्रिक उपकरण उपलब्ध हैं, में भी जीवन प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं।उन्होंने कहा कि जीवन प्रमाण पोर्टल www.jeevanprmann.gov.in की वेबसाइट में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाकर सम्बन्धित कोष कार्यालयों में भेज सकते हैं जहां से उनकी पेंशन अधिकृत की गई है। उन्होंने कहा कि जीवन प्रमाण पोर्टल की वेबसाईट द्वारा आधार नम्बर आधारित ऑनलाईन डिजिटल प्रमाण पत्र को वैध दस्तावेज के रूप में स्वीकार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिन पेंशन भोगियों ने कोषागारों में पहले ही आधार संख्या दर्ज की है वे तीसरी प्रणाली का प्रयोग करते हुए कहीं से भी बायोमीट्रिक यंत्र द्वारा जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करवा सकते हैं और उन्हें कोषागार में अलग से अपना जीवन प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता नहीं है।
आर.वी गिरी ने कहा कि जो पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए दूसरी व तीसरी प्रणाली को अपनाएंगे, उन्हें आगामी वर्षों में कोष कार्यालय में स्वयं आने की आवश्यकता नहीं होगी, हालांकि उन्हें जीवन प्रमाण पोर्टल की वेबसाईट द्वारा आधार नम्बर पर आधारित ऑनलाईन डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र को संबंधित कोष कार्यालय में भेजना होगा। वे भविष्य में जीवन प्रमाण पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर अपने आपको बायोमीट्रिक प्रमाणित करवा सकते हैं। जीवन प्रमाण पोर्टल पर बायोमीट्रिक सत्यापन एक वर्ष की अवधि तक वैध होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अशोक ध्यान चंद बोले- एस्ट्रोटर्फ की कमी से हॉकी में कम हो रहा युवाओं का रुझान

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी...

हिमाचल में आज और कल साफ रहेगा मौसम, 24 से फिर बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल में मौसम...