घुमारवीं में 5 अगस्त को होगा आयोजित जनमंच कार्यक्रम

Date:

31 जुलाई तक दिए जा सकते है जन मंच के आवेदन:- शशीपाल शर्मा
 
बिलासपुर 17 जुलाई:- समस्त अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली लोगों की समस्याओं और उनसे प्राप्त विभिन्न आवेदन पत्रों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें ताकि लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान घरद्वार पर ही मिल सके। यह बात एस.डी.एम घुमारवीं शशीपाल शर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जनमंच‘ कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।  उन्होंने बताया कि ‘जनमंच‘ कार्यक्रम 5 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा जिसमें शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज बतौर मुख्यातिथि शिरक्त करेंगें। उन्होंने बताया कि ‘जनमंच‘ कार्यक्रम में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की आठ पंचायतें जिनमें कोट, हटवाड़, बम्म, पंतेहड़ा, मरहाणा, घण्डालवीं, हम्बोट, सलाओं के लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा और उनका समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लोग अपनी समस्याआंे से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र अपने पंचायत सचिव को 31 जुलाई तक दे सकते हैंे। उन्होंने कहा कि लोगों को मौके पर परामर्श और आवेदन लिखने के लिए अर्जननवीशों (डोकोमैन्ट राईटर) की भी निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने विभाग से सम्बन्धित मामलों के सन्दर्भ में पूर्ण तथ्यों, डाटा और विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी/तैयारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें ताकि आम जन को मौके पर सम्बन्धित जानकारी मुहैया करवाई जा सके।
उन्होनें बताया कि कार्यक्रम में केवल लोगों की समस्याओं के समाधान के अतिरिक्त हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति/जन जाति/पिछड़ा वर्ग, आय प्रमाण पत्र, किसान प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पैंशन, अस्थाई भवन की मुरम्मत, कानूनी सहायता, फ्रिडम फाईटर पैंशन, महिला मंडलों व युवक मंडलों के पंजीकरण, बीपीएल व आईआरडीपी परिवारों के ऋण, भूमि विकास व भू संरक्षण कार्य, बन्दूक व ड्राईविंग लाईसैंस के आवेदन प़त्र भरने, लाईसैंस नवीनीकरण के दस्तावेजी कार्यों के अतिरिक्त जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्रों के पंजीकरण, डिजीटल राशन कार्ड बनाने व बेटी है अनमोल, 70 वर्ष की आयु की सामाजिक सुरक्षा पैंशन, गृहणी सुविधा योजना से सम्बन्धित मामलों के अतिरिक्त जीवन बीमा से सम्बन्धित दस्तावेज पूर्ण करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
एस.डी.एम शशीपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत सचिव द्वारा उन शिकायतों व आवेदनों को ई-समाधान र्पोटल पर अपलोड किया जाएगा तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा इनका निपटारा व वस्तुस्थिति का विवरण ‘जनमंच‘ कार्यक्रम के पूर्व निर्धारित अवधि में ई-समाधान पर अपलोड किया जाएगा।
बैठक में उपमण्डल स्तर के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

स्कूलों में छुट्टियाें का शेड्यूल तय करने के लिए जिला उपनिदेशकों से मांगी रिपोर्ट

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...

हिमाचल में जन्म और मृत्यु का पंजीकरण अब सिर्फ ऑनलाइन

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला स्वास्थ्य विभाग ने...

बिलासपुर में बनेगा पहला आईलैंड टूरिज्म हब, झील में तीन स्थान चयनित, अगले हफ्ते जारी होगा टेंडर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला बिलासपुर में वाटर टूरिज्म...

सबसे ज्यादा कैशलेस ट्रांजेक्शन करने वाले डिपो को सम्मानित करेगा विभाग

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश पथ...