आंगनबाड़ी केंद्र रबौण में पोषाहार पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सोलन जिला के 1281 आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण अभियान के तहत सामुदायिक आधारित गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में जिला स्तरीय कार्यक्रम बाल विकास परियोजना सोलन के आंगनबाड़ी केंद्र रबौण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान ने की।
वंदना चौहान ने कार्यक्रम में इस माह की थीम ‘सेफ ड्रिकिंग वाटर एंड डायरिया मेनेजमेंट’ तथा बच्चों के विकास में ‘ग्रोथ मोनिटरिंग’ के बारे में उपस्थित महिलाओं को जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को पोषण अभियान के तहत पहले 1000 दिनों के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा अनीमिया व कुपोषण को दूर करने पर भी चर्चा की। कार्यक्रम में गर्भवती व धात्री महिलाओं को किस अवस्था में क्या पोषाहार लेना चाहिए इसके बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम में कुपोषण को दूर करने के लिए विभिन्न विषयों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा कार्यकर्ताओं ने उपस्थित गर्भवती, धात्री व 2 साल तक के बच्चों की माताओं तथा उनके परिजनों को पोषण संबंधी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सपरून के प्रधान मदन, उप प्रधान, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आईसीडीएस पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित सौ से अधिक स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया।