17 जुलाई को होने वाली जेवीटी पदों की काउंसलिंग का स्थान परिवर्तित
धर्मशाला, 16 जुलाई: उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कांगड़ा दीपक किनायत ने जानकारी देते हुये बताया कि 17 जुलाई को जिला कांगड़ा में जेबीटी के 59 पदों की बैचवाईज भर्ती की काउंसलिंग के स्थान में परिवर्तन किया गया है। उन्होंने बताया कि अब इन पदों के लिए काउंसलिंग का स्थान राजकीय(छात्र)वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला निर्धारित किया गया है।
गौरतलब है कि इन पदों के लिए पहले काउंसलिंग उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कांगड़ा कार्यालय के मिटिंग हॉल में रखी गई थी।