संस्कृति एंव नैतिक मूल्यों का संरक्षण आवश्यक – डॉ. सैजल
www.awazjanadesh.in सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि देश तथा प्रदेश की विशिष्ट पहचान बनाए रखने तथा युवा पीढ़ी को अपनी परम्पराओं से अवगत करवाने के लिए संस्कृति एंव नैतिक मूल्यों का संरक्षण आवश्यक है। डॉ. सैजल गत देर सांय नगर परिषद सोलन के वार्ड नंबर 14 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सनातन धर्म सभा द्वारा आयोजित मंदिर स्थापना दिवस-माता की चौकी कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
डॉ. सैजल ने कहा कि संस्कृति तथा नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने के लिए युवा पीढ़ी को अपने परिवार की परम्पराओं को समझना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे देश तथा प्रदेश में प्राचीन काल से लोकाचार तथा पारिवारिक जीवन पद्धति को एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को समझाया जाता रहा है। आज की युवा पीढ़ी को इन परम्पराओं को समझ कर अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गों को अपनी समृद्ध परमपराओं को लिखकर सहेजना चाहिए ताकि ये सदैव सुरक्षित रह सकें। इन परम्पराओं का पालन पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि सनातन धर्म सभी धर्मों का मूल है। सनातन धर्म द्वारा सभी को करूणा, दया, क्षमा जैसे गुण समझाए जाते हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सनातन धर्म द्वारा दिखाए सद्मार्ग पर चलें तथा देश की उन्नति के मार्ग को प्रशस्त करें।
बघाट बैंक के अध्यक्ष तथा सोलन जिला भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष पवन गुप्ता, नगर परिषद सोलन के अध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर, मनोनीत पार्षद नरेश गांधी, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा भक्तजन इस अवसर पर उपस्थित थे।