जल संरक्षण में राइट टू वाटर बिल निभायेगा महत्वपूर्ण भूमिका:अनुराग ठाकुर

Date:

 16 जुलाई 2018,हिमाचल प्रदेश:हमीरपुर सांसद  अनुराग ठाकुर देश में बढ़ते हुए जल संकट को देखते हुए लोकसभा के इस मानसून सत्र में राइट टू वाटर बिल(जल (अभिगम्यता और संरक्षण) अधिनियम, 2018)के माध्यम से जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण बिल पेश करने जा रहे हैं।इस बिल में  अनुराग ठाकुर पानी की बर्बादी को रोकने और इसे समुचित प्रसार के बारे में अपने विचार रखेंगे।
 

 अनुराग ठाकुर ने कहा”यह सर्वविदित है कि जल की हमारे जीवन में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका है।मगर दिन ब दिन जल संकट के पाँव पसारने की स्थिति चिंताजनक है।अभी पिछले दिनों शिमला में पानी की कमी के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।पानी की कमी की वजह से पर्यटकों ने भी यहाँ से कन्नी काट ली जिसका असर पर्यटन से जुड़े रोज़गार और राज्य की अर्थव्यवस्था पर भी देखने को मिला।इन परिस्थितियों को संज्ञान में लेते हुए मैं लोकसभा के इस मानसून सत्र में   राइट टू वाटर

(जल (अभिगम्यता और संरक्षण) अधिनियम, 2018)नाम से एक बिल पेश करने जा रहा हूँ।इस बिल की मदद से मैं पूरे देश में पानी की कमी से निपटने,पानी को बचाने और इसका सदुपयोग करने के तरीक़ों से देश को अवगत करवाऊँगा”
 
इस बारे में बोलते अनुराग ठाकुर ने कहा”पहले भी मैं विभिन्न मंचों से जल सहेजने और इसके सही वितरण की बात उठाता रहा हूँ।मैंने पानी की उपयोगिता को देखते हुए अपने संसदीय क्षेत्र में पिछले 4 सालों में 200 के  क़रीब हैंडपम्प लगवाए हैं और आगे भी मेरा प्रयास रहेगा कि लोगों को जल सम्बंधी समस्या  से ना जूझना पड़े”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हरी सिंह दूसरी बार बने घुमारवीं के प्रधान

आवाज जनादेश / न्यूज ब्यूरो शिमला पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन...

मौसम का बदला ट्रेंड, नवंबर के बजाय दिसंबर में हो रही बर्फबारी; ग्लेशियरों को नुकसान

आवाज़ जनादेश /न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल में मौसम का...