16 जुलाई 2018,हिमाचल प्रदेश:हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर देश में बढ़ते हुए जल संकट को देखते हुए लोकसभा के इस मानसून सत्र में राइट टू वाटर बिल(जल (अभिगम्यता और संरक्षण) अधिनियम, 2018)के माध्यम से जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण बिल पेश करने जा रहे हैं।इस बिल में अनुराग ठाकुर पानी की बर्बादी को रोकने और इसे समुचित प्रसार के बारे में अपने विचार रखेंगे।
अनुराग ठाकुर ने कहा”यह सर्वविदित है कि जल की हमारे जीवन में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका है।मगर दिन ब दिन जल संकट के पाँव पसारने की स्थिति चिंताजनक है।अभी पिछले दिनों शिमला में पानी की कमी के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।पानी की कमी की वजह से पर्यटकों ने भी यहाँ से कन्नी काट ली जिसका असर पर्यटन से जुड़े रोज़गार और राज्य की अर्थव्यवस्था पर भी देखने को मिला।इन परिस्थितियों को संज्ञान में लेते हुए मैं लोकसभा के इस मानसून सत्र में राइट टू वाटर
(जल (अभिगम्यता और संरक्षण) अधिनियम, 2018)नाम से एक बिल पेश करने जा रहा हूँ।इस बिल की मदद से मैं पूरे देश में पानी की कमी से निपटने,पानी को बचाने और इसका सदुपयोग करने के तरीक़ों से देश को अवगत करवाऊँगा”
इस बारे में बोलते अनुराग ठाकुर ने कहा”पहले भी मैं विभिन्न मंचों से जल सहेजने और इसके सही वितरण की बात उठाता रहा हूँ।मैंने पानी की उपयोगिता को देखते हुए अपने संसदीय क्षेत्र में पिछले 4 सालों में 200 के क़रीब हैंडपम्प लगवाए हैं और आगे भी मेरा प्रयास रहेगा कि लोगों को जल सम्बंधी समस्या से ना जूझना पड़े”