भारत की विशेष ओलम्पिक की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका नडडा ने किया रेस्टोरेन्ट का उदघाटन

Date:

बिलासपुर 14 जूलाई:- विशेष ओलम्पिक भारत की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका नडडा एंव सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने आज हिमाचल प्रदेश के सबसे बडे पुर्णम द माॅल में बने डिग इन रेस्टोरेन्ट का उदघाटन रिबन काट कर किया। इस अवसर पर युको बैकं शिमला के डिविज़नल मैनेजर विवेक कौल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर डा. मल्लिका नडडा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बडे हर्ष का विषय है कि स्थानीय बिजनेसमैन द्वारा इतना बडा निवेश कर बिलासपुर शहर में आधुनिक सुविधाओं वाला माॅल तैयार किया है जिससे यहां के स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों को भी बेहतरीन सुविधाएं मिलेगी।
डिग- इन रेस्टोरैन्ट के उदघाटन अवसर पर विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह उन लोगों के लिए सही निवेश रहेगा जिन्होनें इस माॅल में दुकानें या कार्यालय खोलें है। यहां पर किसी न किसी कारण हलचल बनी रहेगी क्योकि इस माॅल में लग्जरी होटल के अतिरिक्त सिनेमा हाॅल, बैक्वेट हाॅल, रिटेल आउटलैटस की सुविधा है। उन्होनें कहा कि ऐसी बेहरीन सुविधाएं मिलने के कारण जिला बिलासपुर में पर्यटन को भी बढावा मिलेगा क्योकि यहा पर साहसिक खेलों के साथ- साथ जल क्रिडा जैसी खेलें भी आरम्भ  करवाई जा जाएगीं।
इस अवसर पर गधर्वी बिल्डर के डायरेक्टर एंव पूर्णम माॅल के प्रोमोटर अजय हाण्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा उदेश्य बिलासपुर शहर को पूर्णम जैसा बेहरीन माॅल प्रदान करना है। इस माॅल में 500 की क्षमता वाला अपना वैक्वेट भी है और आज हम डिग-इन रैसटूरैन्ट की शुरूआत करने जा रहें है। जिसका उदघाटन आज विशेष ओलम्पिक भारत की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका नडडा एंव सदर विधायक सुभाष ठाकुर के करकमलों द्वारा किया गया। इस माॅल में 200 से अधिक गाडियों को पार्क करने की सुविधा उपलब्ध है तथा सिनेप्लैक्स में लगभग 200 लोगों के एक साथ बैठने की सुविधा है।
इस अवसर पर पैट्रोलियम डिलर एसोसिएसन के राज्याध्यक्ष सुकुमार चन्देल, सयंुक्त व्यापार मण्डल के अध्यक्ष स्वतन्त्र संख्यान, व्यापार मण्डल बिलासपुर के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, अतिरिक्त एडवोकेट जनरल शिवपाल मन्हास, बरमाणा पंचायत के प्रधान मंजू मन्हास, पार्षद नरेन्द्र पंडित सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

कुल्लू और मंडी जिले में भूकंप के झटके, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग

जिला कुल्लू व मंडी में मंगलवार को फिर भूकंप...

कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के वैज्ञानिक करेंगे बिंगा के कचालू पर शोध

मंडी जिले के धर्मपुर खंड के बिंगा गांव में...

हिमाचल में 20 अक्टूबर तक साफ रहेगा मौसम, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह और शाम बढ़ी ठंड

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश में...

पौंग बांध के पास बनेगा 800 मीटर लंबा पुल, लोक निर्माण विभाग ने किया टेंडर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला कांगड़ा के फतेहपुर...