शिमला। चौपाल स्टुडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से गेयटी थियेटर में वीरवार को गेट टू गेदर प्रेरणा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इसके अलावा गैस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर राजेश रडेइक व अन्य लोग भी उपस्थित रहे। एसोसिएशन के छात्रों ने विधायक बलवीर वर्मा व गैस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर उपस्थित सभी लोगों को मोमेंटो व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। विधायक बलवीर वर्मा ने इस अवसर पर एसोसिएशन के सभी छात्रों को एकता के सूत्र में बंधे रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि छात्रों की ओर से बहुत अच्छा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसके लिए सभी छात्र बधाई के पात्र है। वर्मा ने कार्यक्रम के आखिर में सभी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। गैस्ट ऑफ ऑनर राजेश रडेइक ने कहा कि एसोसिएशन के माध्यम से छात्रों ने चौपाल के कल्चर को संजोए रखा है। आज के दौर में बच्चे वेस्टन कल्चर की ओर झूकते जा रहे है। जिसके कारण पहाडी कल्चर खतरे में पड रहा है। राजेश ने सभी छात्रों को एकता बनाए रखने का संदेश दिया। चौपाल स्टुडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के छात्रों ने एक से बडकर प्रस्तुतिया दी। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई। इसमें मुख्य रूप से पहाडी नाटी, डांडिया बेहद मनमोहक रहा। इसके अतिरिक्त पहाडी लोकगायक कुलदीप शर्मा व कृतिका तनवर भी दर्शकों की पसंद रही। दोनों ने सभागार में उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया।