शिमला— शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि सरकार प्रदेश को देश भर में शिक्षा के क्षेत्र में शिरोमणी बनाने के प्रयास करेगी। शिक्षा के क्षेत्र में अधिक सुधार लाने की आवश्यकता है। श्री भारद्वाज मंगलवार को हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकारी स्कूलों में बेहतर अधोसंरचना व शिक्षक होने के बावजूद विद्यार्थियों का नामांकन कम होना चिंता का विषय है। नामांकन बढ़ाने के लिए हम सभी को मिलजुल का प्रयास करने की आवश्यकता है और अध्यापक संकाय को इसके लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक व समाज के अन्य वर्गों के सहयोग से ही विकास किया जा सकता है और सरकार का लक्ष्य गुणात्मक व संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि संघ द्वारा प्रस्तुत जायज मांगों पर विचार किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षक महासंघ के प्रांताध्यक्ष रजनीश चौधरी ने शिक्षा मंत्री को मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। बैठक में शिक्षा सचिव डा. अरुण शर्मा, उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमर देव, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक मनमोहन शर्मा व संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हिमाचल के सरकारी स्कूलों में बढ़ाएंगे बच्चों की संख्या
Date: