सुंदरनगर। सीएम बनने के बाद पहली बार अपने गृहक्षेत्र मंडी पहुंचने पर सीएम जयराम ठाकुर का जगह.जगह भव्य स्वागत किया । बुधवार सुबह बिलासपुर से मंडी की ओर चलने के बाद सबसे पहले सलापड़ में सीएम का स्थानीय लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। लोक वाद्य धुनों के बीच सीएम के स्वागत के लिए एनएच पर जन सैलाब उमड़ पड़ा। सड़क के दोनों तरफ लोग जयराम ठाकुर के स्वागत के लिए खड़े रहे। जिला के प्रवेश द्वार सलापड़ में आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह, सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। यहां से सीएम जयराम ने खुली जीप में रोड शो किया। एनएच पर दोनों तरफ जगह.जगह पर लोग नाटियां डालकर उनके इंतजार में खड़े रहे। सुंदरनगर पहुंचने के बाद सीएम ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। सुंदरनगर रेस्ट हाउस में उनके लिए खास तौर पर मंडयाली धाम बनाई गई थी। यहां पर दोपहर का भोजन करने के बाद जयराम लोगों से मिले और मंडी के लिए रवाना हुए।
सीएम जयराम के मंडी पहुंचने पर सड़कों में उमड़ जन सैलाब
Date:


