शिमला। संजौली से आईजीएमसी रूट पर एचआरटीसी टैक्सी में सफर करने वालों के लिए साल का पहला दिन राहत देने वाली खबर लेकर आया है। अब इस रूट पर सफर करने के एवज में किसी को भी दस रुपए ही खर्च करने होंगे। इससे पहले संजौली से आईजीएमसी जाने के लिए सीनियर सिटीजन को 15 रुपए तथा अन्य को 20 रुपए किराया देना पड़ता था। अब सभी को दस रुपए किराया देना पड़ेगा। सीएम जयराम ठाकुर ने यह राहत दी है। वह नए साल के पहले दिन सार्वजनिक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उनके ध्यान में यह मामला लाया गया था। इस रूट का सफर कम पर किराया ज्यादा तय कर दिया गया था, जिससे स्थानीय लोगों को आर्थिक मार पड़ती थी इसलिए ही सीएम जयराम ठाकुर ने इस रूट पर किराया कम कर एक समान कर दिया है। सीएम जयराम ठाकुर ने साथ ही कहा है कि संजौली में ओवर फुट ब्रिज जल्द बनाया जाएगा, ताकि आमजन को चौक पर आवाजाही में कोई दिक्कत न हो।