शिमला। राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सीआरपीएफ की 185वीं बटालियन के निरीक्षक कुलदीप रॉय जो रविवार प्रातः दक्षिणी कश्मीर के लेथपोरा में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए, की शहादत पर गहरा शोक प्रकट किया है। कुलदीप रॉय हमीरपुर जिला के टिक्कर खातरियां गावं के रहने वाले थे। राज्यपाल ने शहीद के परिजनों से संवेदनाएं प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने इंस्पेक्टर रॉय की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बहादुर जवानों ने देश की सीमाओं की रक्षा तथा कानून व व्यवस्था बनाने के लिये हमेशा आगे रहकर लड़े हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान को देश हमेशा याद करेगा। जय राम ठाकुर ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शहीद के परिजनों को 20 लाख रुपये की राशि प्रदान करेगी।