धर्मशाला। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने धर्मशाला में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा के लिए पूरे समर्पण से कार्य करने पर जोर दिया। बैठक के दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री ने 9 से 12 जनवरी के मध्य तपोवन में होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर तैयारियों की समीक्षा की एवं सभी संबंधित विभागों को अपने सभी प्रबंध समय रहते पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने सत्र के दौरान यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकार का प्रथम सत्र होने के चलते धर्मशाला आगमन पर मुख्यमंत्री सहित पूरी सरकार का विशेष एवं अनूठा स्वागत करने के लिए विशेष प्रबंध करने को कहा। बैठक के उपरांत उन्होंने उयाक्तए पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों के साथ विधानसभा का दौरा किया और मौके पर स्थिति का जायजा लिया एवं प्रबंधों को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निष्पक्ष शासन एवं निस्वार्थ सेवा का मंत्र देते हुए जनकल्याण के लिए सभी से सहयोग का आग्रह किया। वर्तमान सरकार में मंत्री पद का दायित्व संभालने के उपरांत पहली बार अधिकारियों से बैठक कर रहे खाद्य आपूर्ति मंत्री ने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने समाज में अन्याय एवं शोषण से मुक्त व्यवस्था को सुदृढ़ करने की जरूरत पर बल दिया। किशन कपूर ने कहा कि नागरिकों की सभी समस्याओं का गंभीरता से समाधान निकालना होगा, ताकि आम जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही विकास का एक नया युग आरम्भ हुआ है। जनता की आशाओं व आकांक्षाओं के अनुरूप विकासोन्मुखी, स्वच्छ, पारदर्शी, जवाबदेह तथा भ्रष्टाचारमुक्त शासन उपलब्ध करवाने के लिए सभी विभाग पूरे समर्पण के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने क्षेत्र में पेयजल एवं बिजली की आपूर्ति निर्बाध रखने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को मूलभूत सुविधाएं पाने में समस्या न झेलनी पड़े। उन्होंने क्षेत्र में जो भी मास्ट एवं स्ट्रीट लाईटें बंद पड़ी हैं उन्हें शीघ्र दुरूस्त किया जाए।
किशन कपूर ने शीतकालीन सत्र की तैयारियों का तपोवन जाकर लिया जायजा
Date: