शिमला। हिमाचल में इस बार नये साल पर सैलानियों को बर्फबारी देखने को नही मिलेगी । इस बार मौसम की बेरूखी ऐसी है कि एक सप्ताह तक बर्फबारी के कोई आसार नहीं हैं। ऐसे में न्यू ईयर का जश्न मनाने आने वाले सैलानियों के शुष्क ठंड में ही नए साल का स्वागत करना पड़ेगा। उधर मौसम विभाग के मुताबिक अभी मौसम में कोई परिवर्तन होने वाला नहीं है। एक सप्ताह तक हिमाचल में मौसम साफ रहेगा। नये साल को देखते हुए होटल कारोबारियों ने नए साल के जश्न को अपनी तैयारी पूरी कर रखी है तथा जिला प्रशासन और पुलिस ने भी इसके लिए पुख्ता प्रबंध कर लिए हैं। नए साल के स्वागत को राजधानी शिमला समेत कई पर्यटन स्थलों पर हजारों की तादाद में सैलानी आते हैं। ऐसे में यदि बर्फबारी हो तो उनकी खुशी कई गुणा बढ़ जाती है, लेकिन कुछ साल से उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है और इस बार भी यही होने वाला है।बीते साल की बात करे तो क्रिसमस से पहले ही बर्फबारी हो गई थी। जिसके कारण नये साल के लिए उपरी शिमला के कुफरी, नारकंडा आधी जगह पर बर्फ देखने मिल गई थी, लेकिन इस साल ऐसा कुछ नही होगा। नए साल के जश्न को लेकर शिमला समेत राज्य के अन्य पर्यटन स्थल तैयार हैं। इन स्थानों पर डांस एंड नाइन पार्टियां आयोजित की जा रही हैं और इसके लिए होटलों में एडवांस बुकिंग हो चुकी है। नए साल पर भारी संख्या में सैलानियों के आने से सैलानियों ने भी एडवांस बुकिंग कर रखी है। उन्हें भी मालूम है कि भारी रश के कारण होटलों में कमरे मिलना भी मुश्किल हो जाता है। लिहाजा उन्होंने एडवांस बुकिंग करवा रखी है। इस बीच हिमाचल प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलों में भी न्यू ईयर के जश्न को लेकर तैयारी पूरी है। इनके शिमला, मनाली, डलहौजी, चायल, धर्मशाला समेत अन्य होटलों में विशेष पैकेज तैयार किए गए हैं। वहीं इन होटलों में कई तरह की स्पर्धाएं भी आयोजित की जाएंगी। ज्ञात रहे की पुलिस ने पर्यटन स्थलों को सात सेक्टरों में बांटा है। इन सेक्टरों की जिम्मेदारी पुलिस अफसरों को सौंपी गई है। इसके अलावा 500 से अधिक जवान सुरक्षा और अन्य प्रबंधों पर लगाई जा रही है। इनकी मदद से शिमला और आस.पास के पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा और यातायात जाम की समस्या से निपटा जाएगा। वहींए प्रशासन ने यहां पार्किंग के लिए शहर के सील्ड और रिस्ट्रक्टिड रोड खोले हैं। यह व्यवस्य़ा दो जनवरी तक के लिए की गई है।