शिमला । सर्दियां शुरू होते ही शार्ट सर्किट के कारण लोगो के घरों में आग लगना शुरू हो गया है । बीते गुरुवार को रामपुर में आगजनी के बाद शुक्रवार सुबह जुब्बल में एक भीषण अग्नि कांड हुआ जिसमें एक दो मंजिला मकान के 6 कमरे जल कर राख हो गए । प्राप्त जानकारी के अनुसार जुब्बल के गांव बोली में तीन भाइयो जिसमे प्रमोद, प्रकाश ,व सुरेंद्र के दो मंजिला मकान के 6 कमरे जल कर राख हो गए ।आगजनी में कोई जानी नुकसान नही हुआ है । आगजनी के बाद गांव वासियो व अग्निशमन के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया । जिला अग्निशमन अधिकारी दजर्मचंद ने मामले की पुस्टि की है ।