शिमला। धूमल व जयराम के पक्ष में नारेबाजी करने वालों पर नाराज शांता कुमार के बयान पर सतपाल सत्ती ने कहा कि शांता कुमार ने ठीक कहा, वो जो भी कह रहे हैं सही है। क्योंकि व्यक्ति विशेष के नारे लगाना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि नेता के साथ लोगों की भावनाएं जुड़ी होती है। सीएम का पद बहुत बड़ा होता है और लोग चाहते हैं कि उनका नेता आगे आएं, इसलिए कुछ भावुक कार्यकर्ता इस तरह से करते हैं। सत्ती ने कहा कि शांता कुमार हमारे वरिष्ठ नेता है और हम उन्हीं के पद चिंहों पर चल रहे हैं। सत्ती ने कहा कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों निर्मला सीतारमण व नरेंद्र सिंह तोमर ने तीन सासंदों से मुलाकात की है। इसके बाद वे दिल्ली जा कर फीड बैक देंगे और फिर सीएम का नाम तय होगा। सभी ने अपनी अपनी राय दे दी है। 25 दिसंबर को शपथ ग्रहण के संबंध में सत्ती ने कहा कि लगता नही है कि 25 को शपथ ग्रहण होगी। जो भी नाम तय होगा वह सर्वमान्य होगा। हम सभी चाहते हैं कि जल्द सीएम पद के लिए नाम तय हो।