रेणुका / हिमाचल देवभूमि ने नाम से जानी जाती है, लेकिन यहां ऐसे अपराध हुए हैं जिनकी बजह से हिमाचल देश में ही नहीं विदेश में भी बदनाम हुआ है। योगी ने कहा कि प्रदेश में वन माफिया, शराब माफिया और खनन माफिया पूरी तरह से सक्रिय है। उन्होंने कहा कि विकास प्रदेश में न के बराबर हुआ है। केवल बढ़ा है तो सिर्फ भ्रष्टाचार। बहरहाल उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी बलवीर चौहान के पक्ष में वोट देने की लोगों से अपील की और कहा कि आज देश कांग्रेस मुक्त हो रहा हैए ऐसे में हिमाचल में भी कमल खिलेगा तो विकास की बयार बहेगी। रविवार को यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ ने रेणुका में पहली बड़ी जनसभा की। योगी ने अपने तल्ख भरे लहजे से प्रदेश सरकार पर ताबड़तोड़ हमला किया। योगी ने कहा कि अबकी बार हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनेगी। योगी ने कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार को घेरते हुए कहा कि जो व्यक्ति सरकार में रहते हुए और लोक निर्माण विभाग की सीपीएस रहा हो उसे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की ऐसी हालत समझ से परे हैं। उन्होंने कहा कि पांच साल तक वे सता में क्या करते रहे जो अपने विधानसभा क्षेत्र की सड़कें तक ठीक नहीं करवा पाए। जनसभा से पहले योगी ने मंदिर में पूजा अर्चना भी की। योगी ने कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी बलबीर सिंह चौहान एक यशस्वी उम्मीदवार है जो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करने में सक्षम है वही उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वह अपने इटली से केवल माफियाराज यह लाई हैं जिन्हें उसने उत्तर प्रदेश में फैला दिया है, जहां.जहां कांग्रेस की सरकार हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए योगी ने कहा कि मोदी ने विश्व भर में जहां एक ओर भारत की स्थिति मजबूत कर इज्जत दिलाई है वहीं मोदी ही केवल एक ऐसे पीएम हैं जो देश का चहुंमुखी विकास कर इसे फिर से सोने की चिड़िया बना सकते हैं। जितना कांग्रेस की सरकार ने पिछले 10 साल में पहाड़ी राज्यों को नहीं दिया उतना नरेंद्र मोदी की सरकार ने केवल 3 वर्षों में दिया हैए किंतु प्रदेश की निकम्मी कांग्रेस सरकार न तो केंद्र से पैसा लेना चाहती है और न ही क्षेत्र का विकास करना चाहती है। वही योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके हेलीकॉप्टर को रैली स्थल से 20 किलोमीटर दूर उतरने की आज्ञा दी गई जो वर्तमान सरकार की घटिया नीयत को दर्शाता है
हिमाचल को कांग्रेस सरकार ने किया शर्मसार किया : योगी
Date: