शिमला/ विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शिमला में केंद्रीय वित मंत्री अरुण जेटली ने विजन डॉक्यूमेंट जारी किया। बीजेपी ने प्रदेश की बहुचर्चित दो घटनाओं का इस डॉक्यूमेंट में जिक्र किया है। महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गुड़िया योजना के तहत महिला पुलिस थाने व हेल्पलाइन स्थापित होंगे। वहीं बीजेपी ने सीएम कार्यालय में 24 घंटे होशियार हेल्पलाइन सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही है। इसके तहत माफिया राज का जड़ से सफाया करने का बीजेपी ने दावा किया है। इसके अलावा बीजेपी ने अपने विजन डाक्यूमेंट में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने की बात कही है। इसके साथ ही ग्रेड 3 और ग्रेड 4 की नौकरियों के लिए इंटरव्यू बंद होंगे और सरकारी पदों पर योग्यता के आधार पर नियुक्तियां होंगी। कॉलेज के छात्रों को लुभाने के लिए बीजेपी ने लॉलीपोप दिया है। बीजेपी ने ऐलान किया है कि अगर सरकार बनती है तो कॉलेज छात्रों को लैपटॉप और टैबलेट मिलेंगे। साथ ही मासिक एक जीबी डाटा भी मिलेगा। इसके अलावा सरकारी शिक्षण संस्थान फ्री वाईफाई जोन बनेंगे। युवाओं तक नौकरियों के अवसर पहुंचाने के लिए सभी जिलों में वार्षिक रोजगार मेले आयोजित करने की बात भी बीजेपी ने अपने मैनिफेस्टों में कही है। बीपीएल परिवारों के छात्र.छात्राओं के लिए स्नातक स्तर तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। डॉक्यूमेंट में कहा गया हे की पुर्व सैनिकों की मेजर सोमनाथ वाहिनी बनाकर चोरी, डकैती एवं नशीले पदार्थों की रोक के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा खननए वन एवं पुलिस विभागों से ज्वाइंट टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा जो अवैध खनन का अंत करने के लिए होगी। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पंचायतों में सशक्त स्त्री केंद्र बनाने की बात भी बीजेपी ने कही है। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु वाले नागिरकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन और निशुल्क चार धाम यात्रा की सुविधा मिलेगी। बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में नए पर्यटन स्थलों को विकसित करने की बात कही है। हिमाचल के सभी मंदिरों को देवभूमि दर्शन सर्किट से जोड़कर धार्मिक पर्यटन को विकसित किए जाने की योजना है। किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने की बात भी बीजेपी के विजन डॉक्यूमेंट में है। बीजेपी ने विजन डॉक्यूमेंट में 2022 तक हर गरीब के लिए मकान बनाने की योजना बनाई है। मजदूरों की न्यूतम दिहाड़ी में वृद्धि की बात भी मेनिफेस्टो में कही गई है।