शिमला/ कोटखाई गुड़िया रेप और मर्डर केस के एक आरोपी सूरज की हत्या मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए पुलिस कर्मचारियों की न्यायिक हिरासत और बढ़ गई है। इन आरोपियों की शनिवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जिला व सत्र न्यायालय में पेशी हुई और उसके बाद इनकी न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी। गुड़िया रेप और मर्डर मामले में प्रदेश पुलिस की सीआईडी ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक आरोपी सूरज की कोटखाई पुलिस लॉकअप में हत्या हो गई थी। पुलिस ने लॉकअप में बंद दूसरे आरोपी सूरज पर इस संबंध में केस दर्ज किया था। इसके बाद गुड़िया मामला सीबीआई को सौंपने के बाद सीबीआई की टीम ने सूरज की हत्या के आरोप में पुलिस की एसआईटी के आईजी समेत कुल 8 पुलिस कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था। सीबीआई द्वारा इन्हें गिरफ्तार करने के बाद से लेकर ये आरोपी न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। आज इन आरोपियों की कोर्ट में पेशी हुई और इन्हें फिर न्यायिक हिरासत पर भज दिया गया।