शिमला/ अंबुजा कंपनी से प्रभावित दाड़लाघाट के लोगो ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। इस संबंध में प्रभावित ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी पुष्पेंद्र राजपूत से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव बहिष्कार करने की जानकारी चुनाव आयोग को दी है। सीमेंट कंपनी से प्रभावित हुए लोगों का आरोप है कि दर्जनों गांव के किसानों की बुनियादी समस्याओं को न तो कंपनी और स्थानीय प्रशासन द्वारा और न ही सरकार द्वारा सुना गया है। साथ ही कंपनी से फैले प्रदूषण से भी ग्रामीणों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है। जिसकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। किसान सभा के संयोजक जगदीश शर्मा ने बताया कि कंपनी से प्रभावित खाता, बागा, सुल्ली, बटेड़, रौड़ी, कून, पछीवर, सरडमरास, धावनी, पलेरी, शड्यारू, सुलग तथा जाबलू गांव के लोग इस निर्णय के बाद अब चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेंगे। सभा के करीब 1560 सदस्य है। जिनके मतदान न करने से यहां से मैदान में उतरे प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। साथ ही चुनाव आयोग के मतदाता जागरूकता अभियान को भी इससे बड़ा झटका लगेगा। बता दें कि इस हलके से सीएम वीरभद्र सिंह कांग्रेस के प्रत्याशी है। बहरहाल अगर समय रहते लोगों की समस्याओं को हल करने का आश्वासन सभा को मिल जाता है तो यह बहिष्कार टल सकता है। अन्यथा इतनी भारी संख्या में लोगों द्वारा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा न लेना जरूर चिंता का सबब है।
दाड़लाघाट के लोग विधानसभा चुनाव का करेगे बहिष्कार
Date: