सोलन/ उतराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आते ही पहाड़ी राज्यों को दिया गया विशेष पैकेज छीन लिया है ।उन्होंने कहा कि सेब पर आयात शुल्क को बढ़ाया नहीं गया, जिसकी वजह से सेब व्यापारियों को भारी धक्का लगा है और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जीएसटी और नोटबंदी से लोग परेशान है। छोटे व्यापारियों को इससे बहुत नुकसान हुआ है और वे बेकार हो गए हैं। रावत ने कहा कि परिवार वाद की बात बीजेपी न करे तो अच्छा है क्योंकि परिवारवाद बीजेपी में भी फलफूल रहा है। बीजेपी में भी कार्यकर्ताओं के ऊपर किसी का बेटा तो किसी का रिश्तेदार राज कर रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास ,अर्थव्यवस्था और नौजवान विरोधी है। उन्होंने कहा की केंद्र सरकार पहाड़ी क्षेत्र विरोधी, विकास विरोधी व लोकतंत्र विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि अब मोदी मैजिक खत्म हो चुका है। पहले मोदी देश से सवाल पूछते थे, लेकिन अब देश उनसे सवाल पूछ रहा है। सोलन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान रावत ने केंद्र सरकार की स्टॉर्टअप व स्टेंडअप योजनाओं सहित जनधन योजना भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि बीजेपी पहाड़ी प्रदेशों के लिए हानिकारक है। लोकतंत्र व हिमालयी राज्यों को बचाने के लिए कांग्रेस को भगवान शक्ति दें, तभी हिमालयी राज्यों का विकास होगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस व सोलन सदर से कांग्रेस के प्रत्याशी धनीराम शांडिल को जिताने की भी अपील की।