शिमला/ प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में भर्ती दो महिलाओं की पीलिया से मौत हो गई है। बता दें कि इस साल में यह पहला मामला सामने आया है जब एक साथ दो महिलाओं की मौत हुई है। मृतकों में एक महिला सोलन जिला की तो दूसरी मंडी जिला की रहने वाली थी। इसमें एक महिला की गुरुवार रात व दूसरी महिला की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। बताया जा रहा हे की दोनों महिलाओं को हेपेटाइटिस.बी था। गौरतलब है कि बीते वर्ष शिमला में पीलिया ने भयंकर रूप धारण कर लिया था और इसकी वजह से शहर में 30 से अधिक लोगों की मौत हुई थी जबकि 5000 से अधिक लोग इसकी चपेट में आए थे। वहीं चिकित्सकों ने सतर्कता दिखाते हुए इस रोग के बारे लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। चिकित्सकों के अनुसार पीलिया ग्रस्त रोगी को गन्ना के जूस व ठंडी चीजों का सेवन अधिक करना चाहिए। इसके अलावा उसे आराम की सलाह दी जाती है। आईजीएमसी के एमएस डॉ रमेश चंद ने बताया कि पीलिया से दो महिलाओं की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि आईजीएमसी प्रशासन पीलिया से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
आईजीएमसी में पीलिया से 2 महिलाओं की मौत
Date: