शिमला/ प्रदेश बीजेपी ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रचार अभियान जोरो से शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व अन्य नेताओं को घेरने की बीजेपी की ओर से रणनीति बनाई जा रही हे । बीजेपी ने मुख्यमंत्री को घेरने के लिए कई बड़े नेताओ की रेलिया अर्की में करने जा रही हे और इसकी शुरूआत प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे के दौरे से हो चुकी है। वीरभद्र सिंह इस बार सोलन जिला के अर्की विधानसभा हलके से चुनाव लड़ रहे हैं। इस हलके से कांग्रेस पिछले कई चुनाव नहीं जीती है। इसे देखते हुए वीरभद्र सिंह ने इस हलके से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। इस हलके में सीएम को घेरने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ भी आ रहे हैं। अर्की में बीजेपी के वरिष्ठ नेता एक के बाद एक जनसभा करेंगे और कोशिश करेंगे कि वे अर्की से बाहर न निकल सके। योगी के अलावा इस हलके में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी के भी जनसभा करने की योजना बनाई गई है। इन केंद्रीय नेताओं के अलावा पार्टी वहां पर नेता प्रतिपक्ष प्रेमकुमार धूमल और उनके सांसद पुत्र अनुराग ठाकुर भी इस हलके में डटने वाले हैं। कुल मिलाकार बीजेपी की रणनीति स्पष्ट है कि वीरभद्र सिंह को घेरा जाए और इसके लिए जितने वरिष्ठ नेता वहां झोंकने हैं, उन्हें झोंकने जा रही है। अभी तक इस हलके में प्रदेश बीजेपी के प्रभारी और बिहार के मंत्री मंगल पांडे भी दौरा कर आए हैं और उन्होंने भी वहां सीएम को घेरा था। ऐसे में बीजेजी ने हिमाचल प्रदेश में अपनी सरकार बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है और एक तयशुदा रणनीति के तहत वह आक्रमण करने के साथ.साथ कांग्रेस नेताओं को घेरना शुरू कर दिया है। ऐसे में देखना है कि क्या वीरभद्र सिंह बीजेपी के इस चक्रव्यूह से कैसे बाहर निकलते हैं।