सोलन/ नैनाटिक्कर में यूको बैंक की शाखा में अचानक आग लगने से सारा रिकॉर्ड जलकर खाक हो गया है। हालांकि आग कैसे लगी है अभी तक इसके बारे में पता नहीं चल पाया है, लेकिन दमकल विभाग और लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद लपटों को काबू कर लिया और आग को दूसरी जगह में फैलने से रोक लिया गया। बताया जा रहा है कि आग में बैंक के अंदर रखा सारा सामान और रिकॉर्ड राख के ढेर में बदल गया है। गनीमत यह रही कि बैंक के साथ लगे एटीएम को कुछ नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह जैसे ही बैंक कर्मी शाखा में पहुंचे तो उन्होंने देखा की शाखा का शटर एक से दो फीट तक ऊपर उठा हुआ था और जैसे ही उन्होंने शटर खोलने की कोशिश की तो एकाएक लपटें बाहर निकलीं। आनन.फानन में लोगों ने पानी की बाल्टियां लाईं और आग को काबू में करने के लिए जुट गए। पुलिस द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे की सूचना सोलन फायर बिग्रेड़ को भी दे गई थी, जो कुछ समय बाद घटनास्थल पर पहुंच। हालांकि नुकसान कितना हुआ है, इसका अभी तक कोई पता नही लग पाया है, लेकिन यूको बैंक की शाखा के अंदर कम्प्यूटर से लेकर फर्नीचर और फाइलें तक सब खाक हो चुकी है। एसएचओ पच्छाद वीरू अहमद का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। यह हादसा है या शरारत इसकी जांच की जा रही है।