नालागढ़/ बद्दी के भुड में ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक हादसा पेश आया है। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में मासूम आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा घायल है। घायल बच्चे को बद्दी के सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रैफर कर दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बदायूं जिले के समरपुर चांदेल गांव निवासी मुन्ना भुड्ड में भट्टे पर कार्य करता हैं। उनका 12 वर्षीय बेटा सजंय अपने साथी दीपक के साथ राष्ट्रीय मार्ग पर साइकिल जा रहा था। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक दो अप्रवासी बच्चे साइकिल पर सवार थे और ट्रक की चपेट में आ गए। एसपी राहुल नाथ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा ट्रक चालक की लापरवाही के चलते हुआ है। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के जुर्म में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधरए संजय का नालागढ़ चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।