शिमला/ भाजपा की नीतियों से आज देशवासी दुखी है । भाजपा लोकतंत्र में तानाशाही की ओर जा रही है। देश का हर वर्ग आज इससे दुखी है। रोहडू में कांग्रेस प्रत्याशी मोहन लाल बरागटा के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा की एकाएक रातों-रात नोटबंदी और फिर जीएसटी लागू कर देश के लोगों पर अपना तानाशाही हुक्म चलाया । इससे एक ओर जहाँ देश में व्यपार चौपट हो गया है वहीं आम लोगों के जीवन यापन पर भी इसका बूरा असर पडा है । सरकार और जनता के बीच एक खाई पैदा हो गई है । देश में बढती बेरोजगारी के लिए भाजपा नेतृत्व मोदी सरकार की नीतियाँ पूरी तरह दोषी है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा की आधुनिक भारत का निर्माण कांग्रेस पार्टी ने ही किया है । भाजपा के नेता झूठ बोलकर लोगों को हमेशा गुमराह करने का प्रयास करते रहे हैं । मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा की रोहडू मतदान में हमेशा न 1 रहा है और उम्मीद करते हैं इस बार भी न 1 ही होगा । उन्होंने कहा की बरागटा की जीत उनकी जीत होगी । उन्होंने रोहडू क्षेत्र के लोगों का आहवान किया कि वह किसी के बहकावे में ना आए और वह कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें । इससे पूर्व विधायक मोहन लाल बरागटा ने इस क्षेत्र में विकास के लिए मुख्यमंत्री का आभार ताते हुए रोहडू में उनके समर्थन में रैली करने के लिये आभार किया ।
भाजपा की तानाशाही से आज हर वर्ग दुखी : वीरभद्र सिंह
Date: