धर्मशाला/ प्रदेश में आगामी 9 नवम्बर को निर्धारित विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत बुधवार को धर्मशाला निर्वाचन क्षेत्र में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए राजकीय महाविद्यालय के सभागार में चुनावी पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया। पूर्वाभ्यास में 1350 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया, जिनमें 242 पीठासीन अधिकारी, 250 सहायक पीठासीन अधिकारी, 858 मतदान अधिकारियों के अतिरिक्त 10 सेक्टर आफिसर, 2 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 6 ईवीएम व वीवीपैट ट्रेनर्स ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा सीपी वर्मा ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पूर्वाभ्यास में चुनाव प्रक्रिया को लेकर अपने सभी प्रकार के संदेह दूर करने की अपील की ताकि चुनाव के दिन किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करने पड़े। उन्होंने कहा कि चुनाव डयूटी में तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन करें और चुनावों को निष्पक्ष व स्वतंत्र तौर पर सम्पन्न करवाने में अपना सहयोग दें। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित उनकी डयूटी बारे विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम के साथ-साथ प्रदेश में पहली बार चुनाव में इस्तेमाल वीवीपैट मशीन, आरओेनेेट प्रणाली सिस्टम तथा चुनाव दिवस प्रबंधन प्रणाली बारे भी जानकारी दी गई।