शिमला / हिमाचल प्रदेश के बाद अब गुजरात विधानसभा में भी चुनावी बिगुल बज चुका है। मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर गुजरात चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। जिसमें 9 दिसंबर को पहले चरण के मतदान और 14 दिसंबर को दूसरे चरण के मतदान होंगे। गुजरात में वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी। पहले चरण में 89 सीटें और दूसरे चरण में 93 सीटों पर होगा मतदान। मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने कहा कि गुजरात की 182 सीटों पर चुनाव होगा, जिसमें 4 करोड़ 30 लाख वोटर हैं। चुनावों के लिए 50 हजार 128 पोलिंग वूथ स्टेशन बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि गुजराती भाषा में भी वोटिंग गाइड मौजूद रहेंगी और गुजरात चुनावों में टटच्।ज् का इस्तेमाल होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि आज से ही आचार संहिता लागू होगी और बॉर्डर चेकपोस्ट की भी सीसीटीवी के द्वारा निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी बड़ी चुनावी रैलियों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी और हर पोलिंग बूथ पर एक महिला चुनावकर्मी मौजूद रहेगी। कुल 102 बूथ पर महिला पोलिंग स्टाफ मौजूद रहेंगी। हर सीट की पोलिंग बूथ की पर्चियों की गिनती होगी। अचल कुमार ज्योति ने यह भी कहा कि हर उम्मीदवार 28 लाख रुपये ही खर्च कर सकता है और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस खर्चे पर निगरानी रखेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि वोटरों के लिए हेल्पलाइन सेंटर खोले जाएंगे और टीवी, एफएम, सिनेमा में आने वाले विज्ञापनों और बाहर से शराब लाने पर भी नजर रखी जाएगी। बता दें कि गुजरात चुनावों में शिकायत दर्ज कराने के लिए एक एप भी तैयार किया गया हैए जिसमें वोटर अपनी शिकायतें कर सकते हैं।