कांगड़ा में 13 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्द
धर्मशाला/ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा सीपी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन अधिकारियों ने विधानसभा चुनाव-2017 के लिए दाखिल सभी नामांकन पत्रों की जांच की । इस दौरान 13 नामांकन पत्रों में त्रुटियां पाई जाने पर उन्हें अस्वीकार किया गया। जिला में कुल 104 उम्मीदवारों के नामांकन जांच पर सही पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जांच प्रक्रिया के दौरान इन्दौरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की कवरिंग उम्मीदवार कमला देवी तथा निर्दलीय उम्मीदवार गायत्री देवी, जसवां परागपुर से भारतीय जनता पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार विनोद कुमार, जयसिंहपुर से भारतीय जनता पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार स्वरूप कुमार, सुलह से आल इडिया मानवाधिकार राजनैतिक दल के उम्मीदवार देस राज शर्मा, नगरोटा बगवां से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार प्रियंका तथा कांग्रेस पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार आरएस बाली, शाहपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विजय कुमार, धर्मशाला से बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार माला चौधरी तथा भारतीय जनता पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार रमेश चंद, पालमपुर से कांग्रेस के कवरिंग उम्मीदवार बृज बिहारी लाल बुटेल, समाजवादी पार्टी से रमेश कुमार तथा स्वाभिमान पार्टी के रमेश भाऊ के नामांकन पत्र अस्वीकृत किये गये हैं।