प्रदेश में नहीं चलेंगे प्रधानमंत्री मोदी का डंका : हरीश रावत

Date:

शिमला/ हिमाचल में भी बीजेपी नेतृत्वविहीन है और यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका नही चलेगा। मोदी कहते हे की डबल इंजन से विकास होगा, लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है। क्योंकि उत्तराखंड डबल इंजन से फैल रहे प्रदूषण की मार झेल रहा है। उन्होंने कहा कि देश में मोदी मैजिक का ग्राफ अब गिर रहा है और हिमाचल और गुजरात में बीजेपी को करारी मात मिलने वाली है। अब न मोदी मैजिक और न ईवीएम काम करने वाली है। अब ईवीएम के साथ वीवीपैट लग गया है। यह बात उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

    उन्होंने कहा कि जुमलों से भाग्य नहीं बदलता, भाग्य काम करने से बदलता है और ऐसी ताकत वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में है और हिमाचल विकास से विजय की ओर बढ़ेगा। उन्होंने पार्टी से नाराज होकर निर्दलीय उतरे नेताओं से अपील की कि वे कांग्रेस के पक्ष में बैठ जाएं और कांग्रेस को जिताएं। हरीश रावत ने कहा है देश की मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को तहस नहस करके रख दिया है। आज देश को यह सोचने की जरूरत है कि हम किस दिशा की तरफ ले जाया जा रहा है। उनका कहना था कि आज हिमाचल और गुजरात के सामने मौका है इसका करारा जवाब देने काए ताकि आगे कोई ऐसे फैसले न हो, जिससे देश की दशा और दिशा बिगड़े। उन्होंने कहा कि आज देश महंगाई, नोटबंदी और जीएसटी से जूझ रहा है यह परिस्थिति बीजेपी ने पैदा की है और अब इसका जवाब देने का समय आ गया है। रावत ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र के लिए बड़ी चुनौती पेश हुई है। यहां पर अघोषित आपातकाल की स्थिति है और यहां तक की मीडिया की आवाज को भी दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आवाज दबाने का ताजा उदाहरण राजस्थान में आया ताजा बिल है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की क्या मानसिकता है वह इस बिल ये उजागर करने से होती है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खतरनाक स्थिति है। उनका कहना था कि आज स्थिति यह है कि बीजेपी की हां से हां न मिलाई तो उसे संदेह से देखा जाता है। आज महंगाई इतनी बढ़ गई है और तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें गिर रही हैं। इसके खिलाफ बोले तो कहते हैं कि यह देश के लिए हो रहा है। यानी जो महंगाई झेल रहा है वह देश भक्त है और जो इसके खिलाफ आवाज उठा रहा है उसे संदेह की नजर से देखा जा रहा है। रावत ने मोदी सरकार को महंगाई के साथ साथ नोटबंदी पर भी घेरा और कहा कि इससे आम जनता तंग हुई है। उन्होंने कहा कि नोट बंदी को लेकर कहा था कि इससे आतंकवाद रूकेगा। लेकिन वह तो पूरा नहीं उल्टे अर्थव्यवस्था चरमरा गई और इसमें भारी कमी आई। रावत मे जीएसटी पर भी मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि इससे आम व्यापारी तंग हो गया और इसका मार आम आदमी पर पड़ी है। उन्होंने कहा कि ऐसा कानून मध्यरात्रि में लाया देश मेंएजिसमे सब तरह के व्यापार को तहस नहस कर दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इसे कहा है कि यह गब्बर सिंह टैक्स ;जीएसटीद्ध हो गया देश के व्यापारियों के लिए। उन्होंने कहा कि पहाड़ पर तो इसकी और गहरी मार है और हर आदमी इससे प्रभावित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मिल गए पथराव करने वाले शख्स, हाथ में पकड़े थे पत्थर

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला संजौली मस्जिद विवाद...

चंबा में भालू ने मार डाली देवरानी, जेठानी घायल

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला चंबा के मेहला...

अब अफसरों के काम का 1 से 10 तक नंबर देकर होगा मूल्यांकन, कार्मिक विभाग ने लिया फैसला

हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस व्यवस्था को समाप्त कर...

आरजी कर अस्पताल में लावारिस बैग मिलने से फैली दहशत, जानें क्या था अंदर?

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला पश्चिम बंगाल में...