धर्मशाला, 24 अक्तूबर: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने कांगड़ा जिला की 15 सीटों के लिए 4 सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। निर्वाचन प्रक्रिया और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित कोई भी शिकायत सीधे इन पर्यवेक्षकों से भी की जा सकती है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सीपी वर्मा ने बताया कि धर्मशाला, नगरोटा, कांगड़ा और शाहपुर विधानसभा क्षेत्रों के लिए डॉ0 मुनीष कुमार चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक हैं। इनके मोबाइल फोन नंबर 82190-88751 पर सीधी शिकायत की जा सकती है। ज्वालामुखी, देहरा तथा जसवां परागपुर विधान सभा क्षेत्रों के पर्यवेक्षक सुरेन्द्र कुमार जायसवाल का मोबाइल फोन नंबर 98167-64315 है और संबंधित क्षेत्रों के लोग इनके मोबाइल फोन पर कॉल कर सीधे शिकायत कर सकते हैं। नूरपुर, इन्दौरा, फतेहपुर और ज्वाली विधानसभा क्षेत्रों के लिए सज्जाद जमन हजारिका चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक हैं। इनके मोबाइल फोन नंबर 98167-64316 पर सीधी शिकायत की जा सकती है। जयसिंहपुर, सुलह, पालमपुर और बैजनाथ विधान सभा क्षेत्रों के पर्यवेक्षक के.बीजू का मोबाइल फोन नंबर 98167-64309 है। संबंधित क्षेत्रों के लोग इनके मोबाइल फोन पर कॉल कर सीधे शिकायत कर सकते हैं
इन सामान्य पर्यवेक्षकों के अलावा उम्मीदवारों के चुनाव खर्च पर भी नजर रखने के लिए अलग से व्यय पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं ।
इसके अतिरिक्त ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा सीपी वर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपायुक्त कार्यालय के कक्ष नम्बर-822 में शिकायत निवारण केन्द्र स्थापित किया गया है। इस केन्द्र का टोल फ्री नम्बर 1800-180-8020 है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति चुनावों के दौरान रिश्वत के लेन-देन सम्बन्धी शिकायत दूरभाष के माध्यम से या व्यक्तिगत तौर पर यहां दर्ज करवा सकता है।