शिमला/ नामांकन दाखिल करने का सोमवार को अंतिम दिन था। जिसे देखते हुए कई दिगज नेताओ ने अपना नामांकन दाखिल किया और कई जनसभाएं कर अपनी ताकत दिखाई। कांग्रेस, बीजेपी, माकपा के अलावा निर्दलीय चुनावी समर में ताल ठोकी हैं। राजधानी के डीसी आफिस के बाहर नारों की गूंज सुबह से गूंज रही थी। चारों ओर प्रतियाशी के नारे लगते रहे और ढोल नगाड़ों की थाप सुनाई देती रही। शिमला सीट से कांग्रेस का टिकट न मिलने से नाराज हरीश जनार्था ने आज निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया। माकपा प्रत्याशी संजय चौहान ने भी आज दलबल के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया है। उनके नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान माकपा के राज्य सचिव डॉ ओंकार शाद] माकपा नेता टिकेंद्र पंवर और विजेंद्र मेहरा साथ थे। शिमला ग्रामीण सीट से बीजेपी के प्रत्याशी डॉ प्रमोद शर्मा ने भी दलबल के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। नैना देवी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने नामांकन भरा। नगरोटा बगवां से कांग्रेस के जीएसबाली ने अपना नामांकन पत्र भरा। सोलन से बीजेपी के डॉ राजेश कश्यप ने अपना पर्चा दाखिल किया। कांगड़ा से डॉ राजेश शर्मा ने बतौर निर्दलीय अपना नामांकन भरा। नादौन से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू ने भरा नामांकन। मनाली से धर्मवीर धामी ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भरा पर्चा। देहरा से सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने दर्ज किया नामांकन। हरोली से बीजेपी प्रत्याशी राम कुमार ने भरा पर्चा। बीजेपी के तेजवंत सिंह ने किन्नौर से भरा नामांकन। कांग्रेस प्रत्याशी जगत सिंह नेगी ने किन्नौर से दर्ज किया नामांकन। शाहपुर से कांग्रेस के केवल सिंह पठानिया ने भी नामांकन भरा।
अंतिम दिन कई दिग्गजों ने भरा पर्चा
Date: