संजीव कुमार/ गोहर। चैल-जंजैहली सड़क मार्ग पर बनी गांव में घर के बाहर सीमेंट का ट्रक खड़ा करने पर चालक की बुरी तरह से पिटाई कर दी गई। बताया जा रहा है कि साथ लगते मकान मालिक प्रकाश चंद, उसकी पत्नी और दो बच्चों ने ट्रक चालक की पिटाई की है। चालक को इतनी बुरी तरह से पिटा गया कि ट्रक चालक के 4 दांत मौके पर ही टूट गए व शेष दांत मुंह में लटक रहे हैं। घटना के बाद से सभी आरोपी मौके पर से फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मारपीट का आरोपी उच्च पद पर तैनात है।
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक तारा चंद निवासी अर्की, सोलन से पूरी तरह से पिटाई कर दी। वह सीमेंट का ट्रक लेकर बनी गांव के समीप सड़क किनारे रुका और उसी समय सकड़ के साथ लगते मकान के मकान मालिक ने उसकी पिटाई कर दी। वहीं, स्थानीय पंचायत प्रधान रुकमणी ने ऐसे घटिया कार्य के लिए प्रकाश चंद व उसके परिवार की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस संबंध में पुलिस से कड़ी कार्रवाई का मांग की है। डीएसपी मंडी हितेश लखनपाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे। बहरहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत कब्जे में कर लिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन भी शुरू कर दी है।