आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला
मध्यप्रदेश के उत्तरी अंचल में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां लगातार और तेज बारिश के बीच दतिया जिला मुख्यालय पर वर्षों पुराने किले की जर्जर दीवार दो कच्चे मकानों पर गिर गई। हादसे में घर के अंदर मौजूद सात लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह हुए इस हादसे में दो कच्चे मकानों में रह रहे नौ लोग दब गए। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और विशेष राहत एवं बचाव दल ने अपना कार्य शुरू किया। इसके चलते दो लोगों को बचा लिया गया, जिन्हें इलाज मुहैया कराया गया। शेष सात लोगों के शव निकाले गए। किला लगभग चार सौ वर्ष पुराना बताया गया है और इसकी दीवार भी जर्जर हो चुकी है।
घटना में मृत व्यक्तियों के नाम शिवम, सूरज, किशन, प्रभा, निरंजन, ममता और राधा बताए गए हैं और एक ही परिवार से जुड़े इन लोगों की उम्र 18 से लेकर 60 वर्ष के बीच है। घायलों के नाम मुन्ना और आकाश हैं। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर हादसे के बारे में जानकारी हासिल की। दतिया में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश का क्रम बना हुआ है।