1600 सीटें भरने के लिए ऑफलाइन काउंसलिंग एसपीयू मंडी के अमृत महोत्सव सभागार में होगी।
आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी पहली बार 16 अगस्त से मंडी-कुल्लू के 15 निजी बीएड कॉलेजों के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगा। 1600 सीटें भरने के लिए ऑफलाइन काउंसलिंग एसपीयू मंडी के अमृत महोत्सव सभागार में होगी। काउंसलिंग के लिए कमेटी भी गठित की गई है। कुल सचिव सुनील वर्मा ने बताया कि उम्मीदवार मूल दस्तावेजों, प्रमाणपत्रों की छाया प्रति के साथ काउंसलिंग शुल्क 500, सीट आवंटन शुल्क 37,056 रुपये के साथ निर्धारित तिथियों में काउंसलिंग में भाग लें। एसपीयू कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में 70 या इससे अधिक अंक पाने वाले सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों की 16 अगस्त को काउंसलिंग होगी। 63 से 69 अंक वालों को 17, 58 से 62 अंक वालों की 20 और 53 से 57 अंक वालों की काउंसलिंग 21 अगस्त को होगी। पहले राउंड से छूटे 53 या इससे अधिक अंक वाले उम्मीदवार 22 अगस्त को काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं|
30 अगस्त तक प्राप्त कर सकते हैं मूल प्रमाण पत्र
दसवीं और जमा दो के कुछ परीक्षार्थियों के अंकों में पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के बाद बढ़ोतरी हुई है। ये परीक्षार्थी अपने मूल प्रमाण पत्र 30 अगस्त तक प्राप्त कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि जिनके अंकों में बढ़ोतरी हुई है, वे मूल प्रमाण पत्र डाक या दस्ती तौर पर बोर्ड कार्यालय में 30 अगस्त तक तक जमा करने के बाद बढ़े अंकों के साथ नया मूल प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद बोर्ड कार्यालय की ओर से अंतिम मेरिट सूची तैयार करने के बाद विभिन्न विभागों को प्रेषित की जानी है। इसलिए सभी तय तिथि तक अपने मूल प्रमाण पत्र लें।