आवाज जनादेश/न्यूज ब्यूरो शिमला
चंबा। मराली अधवारी में रात को गोशाला से 25 भेड़ें और एक बकरी को शातिर चोरी करके ले गए। इनकी कीमत 2.50 लाख रुपये बताई जा रही है। बहरहाल, मंगलवार सुबह गोशाला का दरवाजा खोलने के बाद भेड़पालक के पांव तले जमीन खिसक गई। पीड़ित ने समय न गंवाते हुए किहार पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत देकर मामले की जांच की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस टीम तेलका समेत आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है। उप तहसील तेलका के कौथी गांव में रहने वाले पीड़ित भगतो ने बताया वह अपनी अधवारी मराली में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। सोमवार शाम के समय उन्होंने अपनी भेड़ों को गोशाला में बांधकर ताला लगा दिया। रात को 12:00 बजे उन्होंने गोशाला को चेक किया तो भेड़ें और बकरी सही सलामत थीं। उसके बाद वह सो गए। सुबह जब उनकी पत्नी मवेशियों को चारा डालने गईं तो गोशाला का दरवाजा खुला देखकर वह स्तब्ध रह गईं। भीतर देखा तो गोशाला खाली थी। उसने तुरंत भगतो को सूचित किया। उसने तुरंत इसके बारे में पुलिस को सूचना दी। पीड़ित का कहना है कि मवेशियों की कीमत 2.50 लाख रुपये है।
किहार थाना के एएसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गोशाला से 25 भेड़ें और एक बकरी चुराने की शिकायत उनके पास पहुंची है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की धरपकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।