हिमाचल के कई भागों में एक सप्ताह भारी बारिश का अलर्ट, इस महीने 33 फीसदी कम बरसे बादल

Date:

हिमाचल प्रदेश के कई भागों में लगातार एक सप्ताह तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं शुक्रवार रात को कई भागों में बादल झमाझम बरसे। धौलाकुआं में 54.0, कटौला 40.2, नाहन 37.6, पालमपुर 32.0, पांवटा 31.2, सुंदरनगर 26.8 और बैजनाथ में 25.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 27 जुलाई से 2 अगस्त तक कई स्थानों पर बारिश का येलो अलर्ट है।

उधर, 1 से 27 जुलाई तक राज्य में सामान्य से 33 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। इस अवधि के लिए 220.1 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया, लेकिन वास्तव में 147.5 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज की गई। बिलासपुर में सामान्य से 22, चंबा 39, हमीरपुर 26, किन्नौर 51, कुल्लू 35, लाहौल-स्पीति 91, मंडी 2, शिमला 28, सिरमौर 52, सोलन 52 और ऊना में 52 फीसदी कम बारिश हुई।

इन जिलों के लिए अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर,कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले के कुछ भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू व चंबा जिले में किसी तरह का अलर्ट नहीं है।

कहां कितना न्यूनतम तापमान

शिमला में न्यूनतम तापमान 18.6, सुंदरनगर 22.8, भुंतर 22.6, कल्पा 17.2, धर्मशाला 20.9, ऊना 25.6, नाहन 25.4, केलांग 16.5, पालमपुर 20.0, सोलन 23.0, मनाली 20.7, कांगड़ा 24.0, मंडी 25.1, बिलासपुर 26.1, हमीरपुर 26.5, चंबा 24.7, डलहौजी 19.2, कुफरी 16.6, नारकंडा 14.8, भरमौर 20.5, रिकांगपिओ 21.0, धौलाकुआं 26.1, बरठीं 26.0, समदो 19.2, कसौली 19.9, पांवटा साहिब 26.0, देहरा गोपीपुर 28.0, ताबो 16.6, मशोबरा 17.8, नेरी 26.5 व बजौरा में 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री ने जनता को किया निराश : हर्ष महाजन

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला भाजपा के राज्यसभा...

25 हजार को सरकारी नौकरी, एक हजार बस रूट जारी कर युवाओं को देंगे स्वरोजगार

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला सरकार ने बजट...

जलाशयों से मछली लेने पर अब 7.5 % रॉयल्टी, 120 नई ट्राउट इकाइयां लगेंगी

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला मछुआरों को अब...

पशुपालकों को बड़ी सौगात, नाहन, नालागढ़, मौहल और रोहड़ू में लगेंगे नए मिल्क प्लांट

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला पशुपालकों को बड़ी...