सीएसआर के अन्तर्गत लूहरी परियोजना-1 ने दिव्यांगजनों को वितरित किए निःशुल्क सहायक उपकरण दैनिक आवाज़ जनादेश

Date:

दैनिक आवाज़ जनादेश

लूहरी जल विद्युत परियोजना अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में जहां विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल एवं कल्याण, बुनयादी विकास एवं सामुदायिक विकास मेला, सांस्कृतिक,खेल इत्यादि समय-समय पर करता रहा है। एसजेवीएन फाऊंडेशन और एलिम्को मोहाली के मध्य हुए समझौता ज्ञापन के अनुसार माह फरवरी 2024 में जिला कुल्लू और जिला शिमला की प्रभावित पंचायतों क्षेत्र में चिन्हित चार स्थान पर दिव्यागंजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया था। इन मूल्यांकन शिविरों में परीक्षण के दौरान कुल 80 दिव्यांगजनों का उनकी अपंगता अनुसार सहायक उपकरण प्रदान किए जाने हेतु चयन किया गया। तत्पश्चात 22 व 23 जुलाई को जिला कुल्लू के विकास खण्ड निरमण्ड स्थित डे केयर सेन्टर, निरमण्ड, ग्राम पंचायत गडेज एवं ग्राम पंचायत नित्थर के कुल 60 दिव्यांगजनों को मुफ्त सहायक उपकरण प्रदान किए गए जिसमें व्हील चेयर, वॉकिंग स्टिक, मोटराईजड ट्राईसाइकिल, बैसाखी, सुगम्य केन व कृत्रिम अंग इत्यादि सहायक उपकरण वितरित किए गए।

इसी कड़ी में बुधवार 24 जुलाई को जिला शिमला के अन्तर्गत परियोजना प्रभावित पंचायतों,क्षेत्र,जोन जैसे दतनगर, निरथ, शमाथला, देलठ, करांगला, बडाच मु‌ट्टी, थानाधार व किरटी के 20 दिव्यांगजनों को मुफ्त सहायक उपकरण प्रदान किए गए। ये उपकरण लूहरी परियोजना चरण-1 के परियोजना प्रमुख सुनील चौधरी द्वारा प्रदान किए गए जिसमें दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, श्रवण यन्त्र, वॉकिंग स्टिक, सुगम्य केन व कृत्रिम अंग इत्यादि सहायक उपकरण वितरित किए गए।

चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि लूहरी परियोजना भविष्य में भी परियोजना प्रभावित पंचायतों,क्षेत्रों,जोन में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है तथा लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए इस प्रकार के आयोजन किए जाते रहेंगे। निगम सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत इन स्वास्थ्य शिविरों में लगभग 6.40 लाख की राशि सहायक उपकरणों की खरीद पर व्यय किए गए।

इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह, वरि. प्रबन्धक (मा.सं),लेख राज, सहायक प्रबन्धक (सीएसआर) एवं एलिम्को मोहाली के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में ड्राइवर को हिरासत में लिया, गाड़ी भी कब्जे में

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश के...