आवाज जनादेश
महिला एशिया कप 2024 के सेमीफ़ाइनल की तस्वीर साफ हो गई है। टूर्नामेंट के इस संस्करण का पहला सेमीफ़ाइनल भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह मैच शुक्रवार को दांबुला में दोपहर दो बजे से शुरू होगा, जबकि दूसरा सेमीफ़ाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। भारत ने ग्रुप ए की अंक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था, जबकि बांग्लादेश ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही। दूसरी सेमीफ़ाइनल शुक्रवार शाम को पाक और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। भारत ने इसी साल मई महीने में बांग्लादेश का दौरा किया था।
जहां भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में बांग्लादेश को 5-0 से पटखनी दी थी। भारत एशिया कप के मौजूदा संस्करण में अपने तीनों लीग मैच जीतकर सेमीफ़ाइनल में पहुंची है, जबकि बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था।