आवाज जनादेश / जम्मू
जम्मू-कश्मीर पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने कठुआ आतंकी हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि इन दोनों ने कठुआ आतंकी हमले में शामिल जैश आतंकियों की मदद की थी। पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 10 जुलाई को कठुआ के बदनोटा में आतंकियों ने सेना के एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया था। इस हमले में चार सैनिकों औऱ एक स्थानीय पुलिसकर्मी सहित पांच जवान शहीद हो गए थे।