भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनीं हिमाचल की चार बेटियां

Date:

चार बेटियों ने नर्सिंग सर्विसेज की परीक्षा पास कर भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट पद पाया है। बेटियां सेना की अलग-अलग कमांड में जल्द ड्यूटी संभालेंगी।

आवाज़ जनादेश

हिमाचल की चार बेटियों ने नर्सिंग सर्विसेज की परीक्षा पास कर भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट पद पाया है। बेटियां सेना की अलग-अलग कमांड में जल्द ड्यूटी संभालेंगी। प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि चार बेटियों ने एक साथ सेना में जगह पाई है। सिरमौर जिले के कालाअंब के कौलांवालाभूड की वैशाली कश्यप के सेना में लेफ्टिनेंट बनने से पिता अनिल कुमार व माता पूजा देवी गदगद हैं। पिता ने बताया, वैशाली बचपन से ही पढ़ाई को लेकर गंभीर रही हैं। नर्सिंग सर्विसेज परीक्षा में वैशाली का ऑल इंडिया रैंक 134 रहा और जबलपुर मध्यप्रदेश के लिए चयन हुआ है।

कांगड़ा के पालमपुर की भरमात की शीतल धीमान ने भी सेना में बतौर लेफ्टिनेंट सेवाएं देंगी। शीतल के पिता सुरेंद्र धीमान कारपेंटर हैं और माता राधा ग्रहिणी हैं। साधारण परिवार की बेटी ने कड़ी मेहनत कर मुकाम पाया है। वह ईस्टर्न कमांड अस्पताल कोलकाता में सेवाएं देंगी। नूरपुर के नागनी पंचायत की सिमरन कौर चार अगस्त को झारखंड के नामकुम में ड्यूटी ज्वाइन करेंगी। पिता रविंद्र सिंह जल शक्ति विभाग में कार्य निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। माता बबीता का स्वरोजगार है।

सिमरन ने बताया, दादा और ताया भी सेना में नौकरी कर चुके हैं और उनकी भी इच्छा सेना में जाकर देश सेवा करने की थी, जो पूरी हुई है। कांगड़ा के सुलह विस क्षेत्र के भेडू महादेव की भोडा पंचायत की नितिका पटियाल ने एमएनएस की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नितिका कोलकाता कमांड अस्पताल में लेफ्टिनेंट के पद पर सेवाएं देंगी। यही नहीं, नितिका का चयन एम्स नई दिल्ली में भी हुआ था, लेकिन नितिका का सपना बचपन से ही आर्मी में जाकर राष्ट्र की सेवा करने का था। नितिका के पिता भी आर्मी से सेवानिवृत्त हैं और माता सुदर्शना गृहिणी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

प्रदेश के 11 केंद्रों पर होगी 27 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद

हिमाचल प्रदेश की 11 धान मंडियों में धान खरीद...

अयोग्य विधायकों की पेंशन बंद करने का बिल पहुंचा राजभवन

आवाज़ जनादेश /न्यूज़ ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश में दल-बदल...

प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की का आटा बेचेगी सरकार

आवाज़ जनादेश / न्यूज़ ब्यूरो शिमला प्राकृतिक खेती से...