सीएम की गैर मौजूदगी में जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह संभालेंगे सदन की कमान

Date:

तपोवन में चल रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में तीसरे दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की गैर मौजूदगी में सदन चलेगा। सीएम की गैर मौजूदगी में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह कमान संभालेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सुबह ही गगल एयरपोर्ट से चंडीगढ़ और वहां से वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे। यदि जयराम ठाकुर वहां से जल्दी फ्री हो गए, तो सत्र के अंतिम दिन धर्मशाला आ सकते हैं। अन्यथा वह फिर सीधे शिमला ही लौटेंगे। विधानसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के बाद विधायक राकेश सिंघा नियम 62 के तहत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगे। राकेश सिंघा मिड-डे मील वर्कर को मानदेय न मिलने के कारण पैदा हुई स्थिति पर शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। इसके पश्चात सरकारी विधेयक की पुरु स्थापना होगी, जिसमें जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह हिमाचल प्रदेश आबादी विधेयक 2021 लाएंगे। इसके पश्चात नियम 324 के अंतर्गत विशेष आलेख आएंगे। इसमें चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर सिंह नगर निगम शिमला द्वारा उपभोक्ताओं को पानी तथा सीवरेज के उचित दरों पर बिल जारी करने बारे विशेष उल्लेख करेंगे।

इसी तरह सुंदर नगर के विधायक राकेश जम्वाल सुंदरनगर स्थित महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय में शिक्षकों तथा अन्य श्रेणियों की शीघ्र अति शीघ्र पद पूर्ति करने वाले विशेष उल्लेख करेंगे। इसी तरह डलहौजी की विधायक आशा कुमारी सलूणी तेलका व भलेई महाविद्यालयों में विभिन्न श्रेणियों के रिक्त पदों की शीघ्र अति शीघ्र पद पूर्ति करने बारे विशेष उल्लेख करेंगे। इसके अलावा जुब्बल कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर विद्युत उपमंडल जुब्बल, उपमंडल टिक्कर में विभिन्न श्रेणियों के रिक्त पदों की स्वीकृति शीघ्र अति शीघ्र पदपूर्ति करने बारे विशेष उल्लेख करेंगे। इसके उपरांत नियम 130 के अंतर्गत 11 दिसंबर को विधायक इंद्रदत्त लखनपाल द्वारा प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं पर लाई गई चर्चा को आगे बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा विधायक जगत सिंह नेगी, विधायक मोहनलाल ब्राक्टा और नंदलाल प्रदेश की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए बागवानी को बढ़ावा देने पर सदन से विचार करने का प्रस्ताव लाएंगे। विधायक जीतराम कटवाल हिमाचल पथ परिवहन निगम की कार्यप्रणाली और पिछड़े क्षेत्रों में बस सेवाओं की व्यवस्था में सुधार पर विचार के लिए प्रस्ताव करेंगे। (एचडीएम)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

एमसी कोर्ट ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को दो महीनों में तोड़ने के दिए आदेश

एमसी कोर्ट ने मस्जिद की तीन अवैध मंजिलों को...

त्योहारों में घर जाना अब होगा आसान, कई ट्रेनों में सीटें खाली

त्योहारों में घर जाना अब होगा आसान, कई ट्रेनों...

एम्स बिलासपुर में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, जेपी नड्डा ने मरीजों से की मुलाकात

एम्स बिलासपुर में पहला किडनी ट्रांसप्लांट, जेपी नड्डा ने...

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग, हर गलत जवाब पर कटेंगे इतने अंक, जानें भर्ती नियम

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग, हर गलत जवाब पर...