विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी में माताजी का सदा व्रत लंगर, जो कि मंदिर न्यास द्वारा संचालित किया जाता है, लगभग 21 महीने के लंबे अंतराल के बाद सोमवार को फिर से शुरू हो गया।
लंगर व्यवस्था शुरू होते ही श्रद्धालुओं ने जहां पर राहत की सांस ली, वहीं पर आज लंगर भवन के बाहर शेड में श्रद्धालुओं को लंगर प्रसाद बांटा गया। हालांकि अभी जरूरी रिपेयर के चलते मंदिर के मुख्य लंगर हाल में लंगर व्यवस्था चालू नहीं की गई है मुख्य लंगर भवन की रिपेयर के बाद वहां पर यह व्यवस्था चालू की जाएगी। डिस्पोजल प्लेट में ही लंगर परोसा जा रहा है।
आज काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता जी का भंडारा ग्रहण किया और अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की। जिलाधीश बिलासपुर पंकज राय के दिशा-निर्देशों से एवं मंदिर न्यास के अध्यक्ष एसडीएम राजकुमार के नेतृत्व में आज फिर से मां का भंडारा शुरू हो गया। हालांकि पिछले कुछ दिन पहले भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन बोर्ड रणधीर शर्मा ने एसडीएम से फोन पर बात करके लंगर व्यवस्था शुरू करने की बात कही थी, उसी के तहत आज माताजी का यह लंगर विधिवत रूप से चालू हो गया है।